उड़ान भरते ही प्लेन से हुई सोने की बारिश, देखते ही देखते रनवे पर बिछ गया करीब 3 हजार किलो सोना

आप अक्सर सोचते होंगे कि काश अचानक आपके घर में सोने चांदी और हीरे की बरसात हो जाए। लेकिन आपने हकीकत में कभी सोने और हीरे की बारिश देखी है? नहीं ना…लेकिन एक एयरपोर्ट में ऐसा हकीकत में हुआ है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, रूस के एक एयरपोर्ट पर 1 या 2 किलो सोना नहीं बल्कि करीब 3000 किलो सोना, हीरा और अन्य कीमती धातुओं की बरसात हुई।
मामला रूस के याकुस्क एयरपोर्ट की है। दरअसल, यहां एक कार्गो प्लेन का दरवाजा खुला रह गया था। दरवाजा खुला रहने की वजह से प्लेन के अंदर मौजूद कुल धातु का एक तिहाई हिस्सा देखते ही देखते रनवे पर बिछ गया।
इस घटना की तस्वीर और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई। हालांकि घटना की असली वजह क्या रही, यह अभी नहीं पता लगाया जा सका है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उड़ान के वक्त प्लेन के पंखों में तकनीकी दिक्कत के कारण ऐसा हुआ।
प्लेन की एयरपोर्ट से 12 किलोमीटर दूर एक गांव में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्लेन में मौजूद क्रू मेंबर्स तो पूरी तरह सुरक्षित हैं, मगर प्लेन से गिरा कितना सोना और अन्य धातुएं वापस मिल पाई हैं, इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है।